Crime
आशु हत्याकांड: आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
आशु हत्याकांड – गन्ने के खेत में मिली आशु की लाश, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
रुड़की: रुड़की में प्रेम और प्रतिशोध का ऐसा संगम देखने को मिला…जिसने इलाके में सनसनी मचा दी। गंग नहर कोतवाली पुलिस ने आशु हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामला प्रेम-त्रिकोण में बदलने के बाद जानलेवा रूप ले गया।
एसएसपी हरिद्वार पर्मेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि मृतक आशु का अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता टूटने के बाद मामला गंभीर हो गया। आरोपी इन्तज़ार उर्फ़ अस्तग…जो उस लड़की का मंगेतर था, ने आशु के उस लड़की से मिलने की जानकारी पाते ही जलन और बदले की भावना में आकर कातिलाना कदम उठाया।

26 अक्टूबर की रात आरोपी ने आशु को मिलने के लिए इंस्टाग्राम पर बुलाया। दोनों ने पहले नशा किया और फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि इन्तज़ार ने गला रेतकर आशु की निर्मम हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी इन्तज़ार को रेलवे स्टेशन रुड़की से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि प्रेमिका के धोखे ने उसे कातिल बना दिया।
एसएसपी डोबाल ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी उसके भाई की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इसके साथ ही प्रेमिका की भूमिका और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की जांच भी जारी है। एसएसपी ने साफ किया कि इस हत्याकांड में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।