Dehradun
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने दी डिजिटाइजेशन और ई-नेवा की जानकारी, पेपरलेस सत्र की तैयारी !
देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने आज प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटल बदलाव और कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
रितु खंडूरी ने बताया कि उत्तराखंड की दोनों विधानसभा में ई-नेवा के तहत कार्य किए गए हैं। देहरादून में डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि भराड़ीसैंण में अभी डिजिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। उन्होंने सरकार से देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित करने की अपील की, क्योंकि फिलहाल भराड़ीसैंण में सत्र आयोजित करना कठिन है।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भराड़ीसैंण में चल रहे डिजिटाइजेशन के कार्य 2 से 3 महीनों में पूरे हो जाएंगे, और इसके बाद पेपरलेस सत्र के लिए अधिकारी पूरी तरह तैयार होंगे। इस बदलाव के लिए विधायकों को ट्रेनिंग देने के लिए पत्र जारी कर दिए गए हैं।
रितु खंडूरी ने यह भी स्पष्ट किया कि डिजिटाइजेशन के माध्यम से उत्तराखंड विधानसभा को और अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जाएगा।
#RituKhanduri, #ENewa, #Digitization, #UttarakhandAssembly, #PaperlessSession