Uttar Pradesh

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर हमला, बाबा के गाल पर पड़ा फोन !

Published

on

झांसी/उत्तर प्रदेश: झांसी में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान मंगलवार को अचानक अफरातफरी मच गई, जब मऊरानीपुर के रामवन होटल के पास किसी ने उनकी ओर मोबाइल फेंक दिया। इस घटना से माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

हालांकि, पं. धीरेंद्र शास्त्री ने इस पर किसी भी प्रकार की नाराजगी जताए बिना कहा, “किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक कर मारा है, लेकिन हमें कोई तकलीफ नहीं हुई।” उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी को ढूंढा जा रहा है, और संभवतः यह घटना पुष्प वर्षा के दौरान हुई होगी।

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा जारी रही

घटना के बावजूद, धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी यात्रा जारी रखते हुए धर्म के जयकारों के साथ आगे बढ़ने की घोषणा की। मऊरानीपुर के ग्रामोदय से अपनी पदयात्रा आरंभ करने से पहले शास्त्री ने विधि-विधान से पूजन किया और राष्ट्रगान तथा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे ओरछा तक उनके साथ चलें।

यात्रा का पहला दिन 17 किलोमीटर का सफर तय करेगा, जो बंगरा के श्रीराम कॉलेज तक होगा, जहां कुछ समय विश्राम के बाद यात्रा आगे बढ़ेगी। रात में सकरार के श्रीराम पैलेस और शारदा महाविद्यालय में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा का अगला चरण शुरू होगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यात्रा की सुरक्षा के लिए झांसी पुलिस ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। झांसी-कानपुर हाईवे पर यात्रा के रास्ते को देखते हुए ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। यह नौ दिवसीय हिंदू एकता पदयात्रा 158 किलोमीटर की होगी, जिसका समापन 29 नवंबर को ओरछा में होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#DhirendraShastri, #MobileAttack, #PadayatraIncident, #BageshwarDham, #SecurityConcerns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version