Nainital

रामनगर में जंगल सफारी से लौटे पर्यटकों की बस पर हमला, टेंपो ट्रैवलर के शीशे तोड़े, आरोपी फरार…

Published

on

रामनगर (नैनीताल): उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल रामनगर में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब महाराष्ट्र से आए पर्यटकों की बस पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। घटना में टेंपो ट्रैवलर के शीशे टूट गए और बस में मौजूद पर्यटक सहम गए। गनीमत रही कि किसी पर्यटक को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।

घटना रामनगर डिग्री कॉलेज के पास उस वक्त हुई जब पर्यटक जंगल सफारी से लौटकर बस (नं. DL 01 1948) में सवार हो रहे थे। बस चालक सुनील कुमार शर्मा, निवासी बाबूगढ़ छावनी, हापुड़, ने बताया कि तभी कुछ स्थानीय युवक आपसी विवाद में उलझे हुए थे। देखते ही देखते उन्होंने गुस्से में आकर बस के आगे स्कूटी लगा दी और क्रिकेट बैट से बस पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर युवकों ने बस के आगे और साइड के शीशे तोड़ दिए, जिससे पर्यटकों में डर का माहौल बन गया। यात्रियों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई और तोड़फोड़ जारी रही। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए।

बस चालक ने शाम 7:04 बजे पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब एक घंटे बाद, 7:54 बजे मौके पर पहुंची। इस देरी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि चालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान और तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

#RamnagarTouristAttack #TempoTravellerVandalism #NainitalTourismSafety #BusStonePelting #ForestSafariTourists

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version