Dehradun

WhatsApp पर ऐसे मैसेज भेजने से करें परहेज़, नहीं तो हो सकता है अकाउंट बैन !

Published

on

WhatsApp ALERT : WhatsApp जो आज के समय का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, ने उपयोगकर्ताओं के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। WhatsApp पर इन  गाइडलाइन्स के अनुसार, यदि आप कुछ खास प्रकार के मैसेज भेजते हैं, तो आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है। आइए जानते हैं ये गाइडलाइन्स क्या हैं।

स्पैम और ऑटोमेटेड मैसेजिंग से बचें

WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि यदि आप स्पैम, ऑटोमेटेड या बल्क मैसेजेस भेजते हैं, तो आपके अकाउंट को बैन किए जाने का खतरा है। यह सब WhatsApp की ‘सेवा की शर्तों’ का उल्लंघन माना जाएगा।

गैर-कानूनी कंटेंट से रहें दूर

उपयोगकर्ताओं को यह भी सलाह दी गई है कि वे WhatsApp पर किसी भी प्रकार के गैर-कानूनी कंटेंट को शेयर न करें। इसमें ऐसे कंटेंट शामिल हैं जो बच्चों का यौन शोषण करते हैं या उन्हें किसी प्रकार का खतरा पहुंचाते हैं।

गलती से बैन होने पर क्या करें?

यदि आपको लगता है कि आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो आप WhatsApp ऐप में जाकर ‘जांच का अनुरोध करें’ पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद WhatsApp आपकी शिकायत की जांच करेगा और आपको एक नोटिफिकेशन के जरिए उसके परिणाम की जानकारी देगा।

बैन होने पर क्या प्रतिबंध हैं?

यदि आपका अकाउंट बैन होता है, तो आप नए कॉन्टैक्ट्स के साथ चैट या कॉल नहीं कर सकते, नए ग्रुप्स नहीं बना सकते और न ही पेयर किए गए डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।

 

 

Advertisement

 

#WhatsApp, #AccountBan, #MessageGuidelines, #SpamMessages, #AutomatedMessages, #IllegalContent, #UserWarnin 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version