Dehradun
बद्री-केदार मंदिर समिति को मिला नया नेतृत्व: हेमंत द्विवेदी अध्यक्ष, दो उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति…
देहरादून। बद्री केदार मंदिर समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष किए गए नियुक्त।
इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी किए गए नियुक्त।
पिछले कई महीने से खाली चल रहा था बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष पद।
हेमंत द्विवेदी को बनाया गया बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष।
ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण को बनाया गया बद्री केदार मंदिर समिति का उपाध्यक्ष।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कार्य क्षेत्र में किया गया विस्तार।
चार धाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन और समिति के कार्यों का कुशल संचालन और बेहतर समन्वय के लिए एक से अधिक उपाध्यक्ष किए गए नियुक्त।
पौड़ी चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया गया पदभार।
#BadrinathKedarnathCommittee #HemantDwivediChairman #ViceChairmenAppointment #CharDhamManagement #TempleCommitteeLeadership