चमोली – बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से कई जगह पर हुआ बाधित।
कर्णप्रयाग बाबा आश्रम, गुलाब कोटी, छिनका, में मालवा एवं पत्थर आने से मार्ग हुआ अवरुद्ध।
देर शाम से हो रही है पहाड़ों में मूसलाधार बारिश, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त।
कई जगह पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से वाहनों की लगी लंबी कतार स्थानीय लोग से लेकर के तीर्थ यात्रियों को हो रही है परेशान।
मार्ग खोलने में लगी हुई संबंधित विभाग की मशीन
बार-बार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह पर बाधित होने से चार धाम की यात्रा में आ रही है कमी।
अभी भी पहाड़ों में हो रही है मूसलाधार बारिश।