Chamoli
बद्रीनाथ: बद्रीनाथ धाम में तीसरी बर्फबारी, सफेद चादर से ढक चुका है क्षेत्र !
बद्रीनाथ धाम: उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बर्फबारी ने बद्रीनाथ धाम को एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया है। यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है, जिसने भगवान बद्री विशाल जी के धाम को और भी खूबसूरत बना दिया है।
बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम, नीति और माणा घाटी पूरी तरह से बर्फ की चपेट में आ चुके हैं। बद्रीनाथ की इस अद्भुत सुंदरता को हमने आपके लिए एक्सक्लूसिव तस्वीरों में कैद किया है, जहां प्रकृति स्वयं भगवान बद्री विशाल जी के सिंगार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
यहां की ठंड भी अब काफी बढ़ चुकी है, और चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इस बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना के जवान, पुलिस प्रशासन और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सेवादार 24 घंटे कड़ाके की ठंड में भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
बद्रीनाथ धाम में हो रही इस बर्फबारी ने एक बार फिर से इस धार्मिक स्थल की भव्यता और आकर्षण को बढ़ा दिया है, और यहां आ रहे श्रद्धालुओं के लिए यह एक यादगार अनुभव बन चुका है।