Bageshwar
नशे की तस्करी पर बागेश्वर पुलिस का शिकंजा : 06 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…..
बागेश्वर : आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए बागेश्वर पुलिस द्वारा नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) बागेश्वर के कुशल और प्रभावी निर्देशन में जनपद पुलिस ने इस अभियान को उच्च प्राथमिकता दी है।
पुलिस की विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और थाना कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कपकोट क्षेत्र से 06 पेटी (41 बोतल और 88 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो नशे की तस्करी में संलिप्त था।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान का हिस्सा है, जो जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
SP बागेश्वर ने कहा कि पुलिस की यह कार्यवाही चुनावों से पहले नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। पुलिस आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और किसी भी तरह की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#BageshwarPolice #DrugSmuggling #SPBageshwar #SOG #Cocaine #ElectionSecurity #BageshwarNews #IllegalLiquor #PoliceAction #NashaMukti #DrugPrevention #BageshwarDistrict