देहरादून : दिल्ली सरकार ने डीजल की पुरानी बसों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से सभी राज्यों को संशोधित मानकों का पत्र भेजा गया है, जिसके तहत अब से केवल BS6 और सीएनजी बसों को ही दिल्ली के रूट पर चलने की अनुमति होगी।
इस निर्णय का प्रभाव उत्तराखंड रोडवेज पर भी पड़ा है। उत्तराखंड रोडवेज की 504 बसों में से केवल 300 बसें ही अब दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगी। इसका मतलब यह है कि रोडवेज को दिल्ली रूट से 194 डीजल और पुराने मानकों की बसों को हटाना पड़ेगा।
इस बदलाव के कारण रोडवेज प्रशासन को अपनी बसों के बेड़े में सुधार और नवीनीकरण की दिशा में कदम उठाने होंगे, ताकि वे नए मानकों के तहत दिल्ली के रूट पर अपने संचालन को जारी रख सकें।
#UttarakhandRoadways #DieselBusBan #DelhiTransport #BS6Buses #CNGBuses #RoadwaysUpdate #DelhiTravel #UttarakhandTransport #BusFleetUpgrade #PublicTransport #DelhiRoutChanges #RoadwaysNews #EcoFriendlyTransport #CleanAirInitiative #TransportReforms