Nainital
Banbhulpura : फैसले से पहले छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
हल्द्वानी के Banbhulpura रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले में कल सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। सभी की नजर कोर्ट के फैसले में टिकी हुई है। फैसला आने से पूर्व जिलाप्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पूरे इलाका छावनी में कब्दील हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।
Banbhulpura फैसले से पहले छावनी में तब्दील
बनभूलपुरा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण मामले में कल अंतिम सुनवाई है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की 30 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक कर चुका है। इसके साथ ही बनभूलपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। खुफिया तंत्र को एक्टिव किया जा चुका है।

फैसले से पहले प्रशासन ने कसी कमर
फैसला आने से पहले रेलवे विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। संवेदनशील क्षेत्र वनभूलपुरा में भारी फोर्स को तैनात कर दिया है। वर्ष 2023 में नैनीताल हाईकोर्ट ने इस जमीन को खाली करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था। लेकिन विरोध और स्थानीय लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाने के बाद मामला टल गया था। तब से लेकर मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। कल सुप्रीम कोर्ट रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में बड़ा फैसला दे सकती है।
लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्रा ने बताया कि Banbhulpura रेलवे अतिक्रमण भूमि मामले में कल कोर्ट का फैसला आ सकता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। आज आरपीएफ और जनपद पुलिस क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील कर रहा है किसी भी भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन पूरे मामले में नज़र बनाए हुए है। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।