International

बांग्लादेश: उपद्रवियों ने चार मंदिरों में की तोड़फोड़, हमले से इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र क्षतिग्रस्त।

Published

on

बांग्लादेश – बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को ढाका में इंडिया कल्चर सेंटर पर हमला बोला। साथ ही काली व इस्कॉन समेत देशभर में कम से कम चार मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है। हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के नेता काजोल देबनाथ कहते हैं कि जैसे ही देशभर में शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने की खबर फैली है, जगह- जगह हिंदू मंदिरों पर हमले होने लगे हैं। हिंदुओं सहित तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया क ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र पर भीड़ ने हमला कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आग लगाई है। इनमें धनमंडी स्थित बंगबंधु भवन, जिसे बंगबंधु स्मारक संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता है, भी शामिल है।

मार्च 2010 में खोले गए इस इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक संगोष्ठियों, कार्यशालाओं का आयोजन कर योग, हिंदी, भारतीय शास्त्रीय गायन जैसे भारतीय नृत्यों के जरिये भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा दिया जाता है।

सुनिश्चित करें कि देश की संपत्ति को क्षति न हो : नाहिद
उपद्रवियों ने बंगबंधु भवन में की तोड़फोड़।

मार्च 2010 में खोले गए इस इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक संगोष्ठियों, कार्यशालाओं का आयोजन कर योग, हिंदी, भारतीय शास्त्रीय गायन जैसे भारतीय नृत्यों के जरिये भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा दिया जाता है।

आंदोलनकारी छात्र संगठन के नेता नाहिद इस्लाम ने कहा है कि हम 24 घंटे के अंदर अंतरिम सरकार की रूपरेखा तय करेंगे। उन्होंने छात्रों से अपील की कि सुनिश्चित करें कि देश के हालात का फायदा उठाकर कोई लूट-खसोट न कर पाए। प्रदर्शनकारी छात्र ऐसे लुटेरों को सड़कों पर रोकें। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, वे सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। हमें देश की संपत्ति को बचाना होगा। हम प्रदर्शनकारी फासीवादी सरकार के खिलाफ एकजुट हुए हैं। हमारे बीच कोई धार्मिक भेदभाव नहीं है।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version