Dehradun
उत्तराखंड में परिसीमन पर घमासान, 16 दिसंबर को परेड ग्राउंड में रैली !
देहरादून: पर्वतीय जिलों में लगातार हो रहे पलायन के कारण जनसंख्या में गिरावट आ रही है, और इसे देखते हुए उत्तराखंड समानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीके बहुगुणा ने विधानसभा और लोकसभा सीटों के परिसीमन के लिए क्षेत्रफल के आधार पर मांग की है। उन्होंने यह बात आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
डॉ. वीके बहुगुणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सीटों का परिसीमन जनसंख्या के बजाय क्षेत्रफल के आधार पर किया जाता है, तो पर्वतीय क्षेत्रों में विधानसभा और लोकसभा की सीटें घटने से विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उनका यह मानना है कि क्षेत्रफल के आधार पर परिसीमन से पर्वतीय इलाकों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा और विकास की गति तेज होगी।
इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड समानता पार्टी 16 दिसंबर को परेड ग्राउंड में रैली का आयोजन करेगी। इस रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। रैली के दौरान प्रमुख नेता मनोज ध्यानी, एलपी रतूड़ी, सीएस नेगी, टीएस नेगी, वीके धस्माना, वीपी नौटियाल और आशुतोष कोठारी आदि मौजूद रहेंगे।