Roorkee
केमिकल छिड़काव से आक्रोशित हुईं मधुमक्खियां, एक व्यक्ति की मौत !
रुड़की: रुड़की में गुरुवार की सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब बूचड़ी रेलवे फाटक के पास मधुमक्खियों के एक झुंड ने कई लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई, जबकि एक युवती समेत दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है।
मधुमक्खियों का हमला: भगदड़ मच गई
बृहस्पतिवार की सुबह जब लोग बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते इलाके में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। कुछ लोग जमीन पर गिरकर लेट गए, जबकि कई लोग डर के मारे पास के घरों में घुस गए।
मधुमक्खियों के हमले में दुर्गा कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी गोकुल सिंह बिष्ट, 65 वर्षीय सतीश चंद्र खंतवाल, 56 वर्षीय लाल सिंह, और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया और तुरंत घायलों को मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सतीश चंद्र खंतवाल को मृत घोषित कर दिया। गोकुल सिंह बिष्ट और युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि लाल सिंह की हालत खतरे से बाहर है।
मधुमक्खियों के आक्रोश का कारण: केमिकल का छिड़काव
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास बड़े-बड़े पेड़ खड़े हैं, जिन पर मधुमक्खियों के छत्ते बने हुए हैं। उनके मुताबिक, हाल ही में इन पेड़ों पर किसी केमिकल का छिड़काव किया गया था, जिससे मधुमक्खियां आक्रोशित हो गईं और हमले का कारण बनीं। विशेषज्ञों के अनुसार, मधुमक्खियों की आक्रामकता इस तरह के छिड़काव से बढ़ सकती है, जिससे उनका स्वभाव अप्रत्याशित हो जाता है।
पुलिस और प्रशासन का ध्यान
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और बाकी घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
मधुमक्खियों के इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अब बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजरने से कतराने लगे हैं और प्रशासन से इन पेड़ों के पास के खतरे को लेकर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#BeeattackinRoorkee, #Roorkeebeestingdeath, #Roorkeebeeswarmincident, #Roorkeerailwaycrossingattack, #Roorkeebeestinginjuries