Uttar Pradesh
राम मंदिर निर्माण के लिए भिखारियों ने दिया साढ़े चार लाख का दान, प्रभु के महाउत्सवका दिया जायेगा निमंत्रण।
अयोध्या – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जून 2021 को समर्पण निधि की शुरुआत हुई, जिसमें पूरी दुनिया से राम भक्तों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इन राम भक्तों में वो भक्त भी शमील थें, जिन्हें अक्सर भगवान के नाम पर मांगते हुए देखा जाता है. जी हां, समाज में इन्हें भिखारियों के नाम से जाना जाता है, लेकिन इन भिखारियों ने भी राम मंदिर निर्माण में लगभग चार लाख रुपये की धनराशि अर्पित की. अब इन भिखारियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण दिया जाएगा.

राम मंदिर निर्माण में काशी से लेकर प्रयागराज तक समर्पण निधि अभियान के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें वो लोग भी शामिल हुए जो आमतौर पर दूसरों के सामने भगवान के नाम पर हाथ फैलाते हैं. काशी प्रांत के भिखारियों ने भी राम मंदिर के निर्माण में अनूठा योगदान दिया है. भिखारियों के एक बड़े कुनबे ने साढ़े चार लाख रुपये की धनराशि दी है. तीर्थराज प्रयाग और काशी के 300 से ज्यादा भिखारियों ने श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्पण निधि अभियान में हिस्सा लिया और साढ़े चार लाख रुपये दान दिया. अब इन भिखारियों से संपर्क कर इन्हें प्रभु श्री राम के महाउत्सव को मनाने का आमंत्रण दिए जाने की तैयारी है.
काशी के अधिष्ठाता यानी महादेव से बड़ा दानी ब्रह्माण्ड में दूसरा नहीं हुआ है और न ही उनसे बड़ा भिखारी. देने पर आएं तो सोने की लंका बनाकर विश्रवा ऋषि को दे दें और मांगने पर आएं तो एक वक़्त का खाना भी माता अन्नपूर्णा से उतने ही आत्मीयता से मांग ले.अब उसी काशी का अगर कोई भिखारी शिव के आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सहयोग देता है तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है?