बिजनौर। चांदपुर मार्ग पर बेल्जियम की एग्रिस्टो कंपनी की नई यूनिट की नींव 2 मार्च को रखी जाएगी। इस मौके पर बेल्जियम की राजकुमारी 65 प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं।
बिजनौर के एसपी सिटी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ एग्रिस्टो कंपनी के स्थल पर पहुंचकर हेलीपैड समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हीमपुर दीपा क्षेत्र में एग्रिस्टो कंपनी की दूसरी यूनिट लगने जा रही है। कंपनी ने 2022 में जिले में उत्पादन शुरू किया था, और इसके उत्पाद विदेशों में भी निर्यात होते हैं।
इस नए यूनिट के निर्माण के लिए लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जहां फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज का उत्पादन होगा। डीएम जसजीत कौर ने जानकारी दी कि बेल्जियम की राजकुमारी और उनके प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल होंगे।
#BelgianPrincess #Bijnor #AgriestoCompany #GroundbreakingCeremony #ChiefMinisterYogiAdityanath