इंदौर: बड़ौदा क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए टी20 प्रारूप का सर्वोच्च स्कोर बना दिया। इंदौर में सिक्किम के खिलाफ खे गए इस मुकाबले में बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया।
इस शानदार स्कोर की नींव भानू पानिया के नाबाद शतक पर रखी गई, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बड़ौदा को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया। बड़ौदा का यह स्कोर टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जो जिम्बाब्वे द्वारा इस साल गाम्बिया के खिलाफ बनाए गए 344 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुका है।
#Baroda, #T20WorldRecord, #349Runs, #BhanuPania, #SyedMushtaqAliTrophy