Pithauragarh

पिथौरागढ़ पंचायत चुनाव से पहले बड़ा हादसा! पहाड़ी बूथ तक पहुंचते कर्मचारी की मौत

Published

on

उत्तराखंड पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ। पहाड़ी बूथ तक जाते समय एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि एक पीठासीन अधिकारी फिसलकर घायल हो गया।

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हैं। कल, गुरुवार 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होना है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी विकासखंड के पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए मतदान पार्टियां मुश्किल और खतरनाक रास्तों से गुजर रही हैं।

मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पिथौरागढ़ में तैनात वरिष्ठ सहायक 44 वर्षीय मनीष पंत अपनी टीम के साथ मुनस्यारी के प्राथमिक विद्यालय गोल्फा में बनाए गए पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुए। सड़क से चार किलोमीटर दूर इस बूथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय अचानक मनीष पंत को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह बेहोश हो गए। कुछ ही देर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। शुरुआत में उनका शव हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाने की योजना बनी….लेकिन खराब मौसम के कारण शव को सड़क मार्ग से ही पिथौरागढ़ लाया जा रहा है। मूल रूप से बेरीनाग निवासी मनीष पंत का परिवार इस समय पिथौरागढ़ में रहता है। इस घटना से कर्मचारियों और प्रशासन में शोक की लहर है।

इधर, एक और बूथ पर ड्यूटी के लिए जा रहे पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार चामी भी दुर्घटना के शिकार हो गए। भैंसकोट बूथ की ओर जाते वक्त बदहाल रास्ते पर फिसलकर उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्हें तुरंत रेस्क्यू कर नाचनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उनकी जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी को भेजा गया है।

आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) दिगंबर आर्या ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुनस्यारी ब्लॉक में हार्ट अटैक से एक मतदान कर्मी की मौत हुई है, वहीं एक पीठासीन अधिकारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। दोनों मतदान केंद्रों पर नई व्यवस्था कर दी गई है।

लगातार बारिश और दुर्गम भूगोल के बावजूद पोलिंग पार्टियां लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में जुटी हुई हैं, मगर यह ड्यूटी कई बार जानलेवा चुनौती भी बन जाती है।

 

 

 

यह भी पढ़े…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version