Accident

हल्द्वानी में सुबह हुआ बड़ा हादसा: नहर में गिरी कार, 4 की मौत !

Published

on

हल्द्वानी: शहर में मूसलाधार बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। जगह-जगह नालों में उफान आ गया है और इन्हीं में से एक हादसे का सबब बन गया। कोतवाली क्षेत्र में, फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बह रही सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार गिरते ही कुछ मीटर तक पानी में बहती चली गई और फिर जाकर पुलिया में फंस गई। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कार में पानी भरने से दम घुटने के कारण चार लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया। बाकी बचे तीन घायलों को तुरंत सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार को नहर से बाहर निकाला। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर बताया कि कार में कुल सात लोग थे। चार की मौत हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। बाकी तीन लोगों का इलाज चल रहा है। बारिश के चलते तेज बहाव में कार बह गई थी। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।

इस हादसे के बाद शहरभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया जैसे इलाकों में भी बरसाती नालों का बहाव तेज़ है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। निगम की ओर से पहले ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, इसलिए ज़्यादातर इलाकों में जलभराव नहीं हुआ है। जहां-जहां से शिकायतें मिल रही हैं, टीमें तुरंत पहुंच रही हैं।

 

 

 

 

 

#CarAccident #HeavyRainfall #CanalTragedy #HaldwaniNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version