Crime

दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 7 नशा तस्कर समेत दो महिला गिरफ्तार, लाखों का ड्रग्स बरामद!

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को सफल बनाने की दिशा में दून पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। राजधानी देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ सात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने न सिर्फ भारी मात्रा में स्मैक, चरस, गांजा और नशीली गोलियां/कैप्सूल बरामद की हैं, बल्कि तस्करी में प्रयुक्त तीन दोपहिया वाहनों को भी सीज किया है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए मादक पदार्थों की कुल बरामदगी:

स्मैक – 10.79 ग्राम

चरस – 750 ग्राम

गांजा – 5 किलो 11 ग्राम

नशीली दवाइयाँ (टैबलेट व कैप्सूल) – 1380

वाहन सीज – 3 (मोटरसाइकिल व स्कूटी)

थाना-वार कार्रवाई का विवरण:
1. कोतवाली पटेलनगर – 5 किलो 11 ग्राम गांजा, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

पटेलनगर पुलिस ने निरंजनपुर मंडी के पास से फूलदेवी (37 वर्ष) और कविता (36 वर्ष) नाम की दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से कुल 5.11 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹1.25 लाख बताई जा रही है।

2. कोतवाली विकासनगर – स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर के कुल्हाल चेकपोस्ट के पास से पुलिस ने अरशद उर्फ गूंगा (36 वर्ष) को 6 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी के पास से एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

3. थाना कालसी – नाई की दुकान की आड़ में नशे का धंधा, 750 ग्राम चरस बरामद

कालसी पुलिस ने सलमान (21 वर्ष) नाम के युवक को 750 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। वह हरबर्टपुर में नाई की दुकान की आड़ में चरस बेचने का काम करता था। आरोपी ने बताया कि वह चरस चकराता क्षेत्र से लाता था।

4. थाना राजपुर – 4.79 ग्राम स्मैक, दो युवक गिरफ्तार

राजपुर पुलिस ने धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान सादिक अली और ओम तिवारी को 4.79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इनकी स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है।

5. कोतवाली डोईवाला – 1380 नशीली दवाइयों के साथ एक तस्कर पकड़ा गया

डोईवाला पुलिस ने लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान मो. अंजार नामक आरोपी को पकड़ा। उसके पास से 480 नशीले कैप्सूल, 900 टेबलेट्स बरामद की गईं। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह दवाइयाँ सहारनपुर के मंडावर से लाकर छात्रों और स्थानीय नशेड़ियों को बेचता था।

SSP देहरादून का सख्त निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के आदेशों के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान करें और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जनता से अपील

देहरादून पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में नशा तस्करी या नशा सेवन से जुड़ी कोई भी गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version