Roorkee
खाद्य पूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही: राशन की चार दुकानों में मिली खामिया की निरस्त।
रूडकी – रुड़की खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन की दुकानों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए है। राशन की दुकानों की जांच की..जहा खाद्य पूर्ति विभाग को अनियमितता मिलने पर राशन की चार दुकानों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है। जबकि एक राशन डीलर पर दो हज़ार का जुर्माने लगाया।
वहीं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मदन सिंह रावत का कहना है कि सभी राशन डीलर को ऑन लाइन राशन देने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। राशन वितरण मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी राशन डीलर समय से ऑन लाइन राशन का वितरण करेंगे ।उन्होंने कहा की राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर जांच के उपरांत चार राशन दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है जबकि एक राशन डीलर पर दो हज़ार के जुर्माने की कार्यवाही की गई है।