Crime
कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो युवकों के पास से 19.2 ग्राम अवैध स्मैक बरामद, स्कूटी सीज…
कोटद्वार: पौड़ी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध लगातार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 18 मई की रात्रि को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार तथा सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल चौहान के नेतृत्व में पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे फाटक कोटद्वार के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान HR26DX-5774 नंबर की स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में उनके कब्जे से कुल 19.2 ग्राम स्मैक बरामद की गई — जिसमें 11 ग्राम अमन निवासी काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार के पास से और 8.2 ग्राम मयंक बिष्ट निवासी नजीमाबाद रोड, कोटद्वार के पास से मिली।
दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही स्कूटी को भी सीज कर दिया गया। मामले में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-121/2025, धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।