Crime

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 408 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…..

Published

on

नैनीताल :  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन को सफल बनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने लगातार प्रयास किए हैं। इस मिशन के तहत अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 408 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा 25 दिसंबर 2024 को मण्डी बाईपास मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 408 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिन्हें तस्करी के लिए परिवहन किया जा रहा था। साथ ही, आरोपियों के पास से चरस परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी (UK04PA-1750) भी जब्त की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरुण कुमार और गौरव कुमार के रूप में हुई है, दोनों हल्द्वानी के राजेन्द्र नगर के निवासी हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 443/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी और अवैध मादक पदार्थों के तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के अभियान को गति देने में मददगार साबित होगी।

 

 

 

 

#NainitalPolice #DrugFreeDevBhoomi #NDPSAct #Haldwani #CharasSeizure #PoliceAction #SSPNainital #DrugSmuggling #IllegalSubstance #NainitalNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version