Crime
धाकड़ सीएम धामी का बड़ा एक्शन: छात्र पर हमला करने वाले युवक के घर पर चलाया बुलडोजर…दिया संदेश।
काशीपुर – काशीपुर में तीन दिन पूर्व कोचिंग जा रही छात्रा पर एक युवक ने पाटल से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद आज सूबे के धाकड़ मुखिया धामी ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया और मत्र्शक्ति पर हमला करने वालो को अपने सख्त इरादे जता दिए। इसके साथ ही संदेश भी दे दिया है कि महिलाओं पर हमला करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।
बता दे कि तीन दिन पूर्व मौहल्ला खालसा निवासी फरदीन पुत्र रिजवान ने कोचिंग सेंटर जा रही एक छात्रा पर पाटल से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मात्र आठ घंटे के भीतर आरोपी फरदीन और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मुख्य आरोपी के भाई को भी पुलिस ने दबोच लिया। कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पुलिस प्रशासन ने आज मुख्य आरोपी फरदीन के घर पहुंचा और उसके मकान की नाप-जोख करने के बाद बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।