Crime
बड़ी कार्रवाई: लैपर्ड की खाल की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
उत्तरकाशी – जनपद में वन्य जीव एवं जीवों के अंगों की तस्करी के प्रति संवेदनशीलता देखते हुए उत्तरकाशी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। देर रात्रि को थाना पुरोला क्षेत्र से देहरादून- नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरड़ाखड्ड के पास से एक तस्कर को लैपर्ड की खाल की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।

तस्कर के पास से लैपर्ड की 02 खालें बरामद हुई हैं पुलिस द्वारा वन्य जीव की खाल की तस्दीक हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीओ प्रशान्त कुमार द्वारा बताया गया कि एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से इसकी निगरानी कर रही थी, जिसमें कल रात को टीम को तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है, लैपर्ड/गुलदार वन्य जीव की दुर्लभ होने वाली प्रजातियों मे एक है, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 1 में से उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्राप्त वन्य जीव प्रजातियों में रखा गया है