Haridwar
फायरिंग केस में प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका , जमानत याचिका खारिज….
हरिद्वार : हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बुधवार को कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही पुलिस की उस याचिका को भी खारिज कर दिया गया, जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने की प्रार्थना की थी।
कोर्ट ने पुलिस की दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि इस मामले में वर्तमान साक्ष्य और आरोपों को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती। जमानत याचिका खारिज होने के बाद प्रणव सिंह चैंपियन को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।
इस फायरिंग मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच को जारी रखा है, और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला भी जारी रहेगा। मामले में जमानत याचिका खारिज होने से प्रणव सिंह चैंपियन के लिए राहत की कोई संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है।