Breakingnews
Big Breking:केदारनाथ में बीजेपी ने इस प्रत्याशी के नाम पर लगाई मुहर।
देहरादून।
बीजेपी ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए तय किया प्रत्याशी।

पूर्व विधायक व मौजूदा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल को बनाया प्रत्याशी।
बीजेपी से सात उम्मीदवार थे चुनाव में दावेदार।
बीजेपी के दो नेता हो सकते हैं पार्टी से बागी।
बगावत करने वाले नेता कर रहे थे टिकट वितरण का इंतजार।
कल आशा नौटियाल करेंगी नामांकन दाखिल।
नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि है 29 अक्टूबर।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होना है मतदान।
23 नवंबर को होगी मतगणना।