देहरादून : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखण्ड निवास को आमजन के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए, ताकि राज्य के आम नागरिक भी वहां कक्ष आरक्षित करवा सकें।
मुख्यमंत्री ने प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड निवास में केवल सरकारी अधिकारियों और विशिष्ट व्यक्तियों के लिए कक्ष आरक्षित करने की नीति को बदलते हुए, आम लोगों के लिए भी कक्ष उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। इस कदम का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को दिल्ली में रहने के दौरान एक सस्ती और सुविधाजनक जगह प्रदान करना है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कक्षों की दरों का पुनर्निर्धारण करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि इनकी कीमत आम जनता की पहुंच में हो। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस पहल से उत्तराखण्ड के नागरिकों को दिल्ली में आवास की समस्या का समाधान मिलेगा और उन्हें राज्य की राजधानी में रहकर कोई कठिनाई नहीं होगी।