अल्मोड़ा : प्रदेश में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में भतरौजखान में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जेनल के पास दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, हालांकि तस्करों को लेकर आ रहे कार चालक मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार में कट्टों में गांजा भरकर तस्करी करने जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जेनल के पास नौला गांव सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (UK04R-5051) को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी मौके का फायदा उठाकर कार की चाबी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सवार दो तस्करों से 4 कट्टों में 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए तस्करों में रोहित कुमार (श्याम पुरम थाना आईटीआई, उधमसिंह नगर) और जीवन आर्या (बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी, नैनीताल) शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और तस्करी में लिप्त कार को सीज कर दिया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि फरार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी आबकारी अधिनियम के मामले में भिकियासैण कोर्ट में पेशी के लिए आया था और वापस जाते समय अपने साथियों के साथ मिलकर सराईखेत से गांजा लेकर जा रहा था।
बताया गया है कि जीवन आर्या पर पहले भी नशा तस्करी के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पूछताछ में यह भी पता चला कि तस्कर गांजा को तराई इलाके में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे, जिससे वे मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई में 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 10 लाख 62 हजार 875 रुपये आंकी जा रही है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए 5 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया।