Uttar Pradesh
होली से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा , उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती के नतीजे किए जारी…..
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने परिणाम UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह परीक्षा 2024 में आयोजित की गई थी और अब रिजल्ट पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है।
UPPRPB ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी साझा की। उम्मीदवारों के लिए होली से पहले यह एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है, क्योंकि लंबे समय से परिणाम का इंतजार किया जा रहा था।
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 2023 में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसके बाद अब रिजल्ट जारी किया गया है, जिससे उम्मीदवारों को राहत मिली है।
UP Police Constable Results Declared: रिजल्ट ऐसे चेक करें
- सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर जाएं।
- वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
उम्मीदवार रिजल्ट चेक करके अपनी आगामी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।