Breakingnews
बड़ी खबर: अचार संहिता लगने से पहले धामी सरकार ने किए आईएस ओर पीसीएस अफसरों के तबादले।
देहरादून – लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले एक बार फिर उत्तराखंड में धामी सरकार की तबादला एक्सप्रेस निकल पड़ी है और इस बार कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। एक तरफ जहाँ इनके विभागों में फेरबदल भी किया गया है वहीँ कुछ को अतिरिक्त प्रभार मिला है।

इनमें आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल को सचिव मानवाअधिकार आयोग से हटाया गया है तो वहीं आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव मानव अधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है , वही आईएएस आशीष भट्टगई को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।