Dehradun
यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब DEHRADUN से जेवर एयरपोर्ट तक सीधी उड़ान शुरू होगी!
DEHRADUN – उत्तराखंड की राजधानी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार देहरादून से देश के तीन बड़े शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
देहरादून एयरपोर्ट पर हर साल अक्टूबर के आखिर में विंटर शेड्यूल लागू होता है। इसी सीजन के लिए विमानन कंपनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को नए रूट्स के लिए आवेदन भेजा है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो पहली बार 180 सीटर विमान से जेवर एयरपोर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस भी देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।
डीजीसीए की मंजूरी के बाद खुलेगा रास्ता
फिलहाल इन उड़ानों को DGCA से मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी के बाद ही एयरलाइन कंपनियां स्टाफ तैनाती, टिकट बुकिंग और बाकी औपचारिकताएं पूरी करेंगी। खास बात यह है कि देहरादून एयरपोर्ट से बंगलूरू और अहमदाबाद के लिए पहले से ही अन्य कंपनियों की फ्लाइट्स मौजूद हैं, लेकिन जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई के लिए पहली बार सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इससे दून एयरपोर्ट का देश के अन्य बड़े शहरों से कनेक्शन और मजबूत होगा।
दोनों एयरपोर्ट भी नए और आधुनिक
नोएडा का जेवर एयरपोर्ट और मुंबई का नवी मुंबई एयरपोर्ट हाल ही में बनाए गए हैं। यहां से घरेलू उड़ानें 29 और 30 सितंबर से शुरू करने की योजना है। भविष्य में यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी, जिससे दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट का लोड कुछ कम होगा और यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
फिलहाल चार कंपनियां कर रहीं संचालन
अभी देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलाइंस एयर रोजाना 12 से अधिक उड़ानें संचालित करती हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पांचवीं कंपनी होगी जो यहां से उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक, विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों की मंजूरी के बाद देहरादून से उड़ानों की संख्या और शहरों की लिस्ट दोनों में इजाफा होगा।
इन नए रूट्स से न सिर्फ उत्तराखंड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और कारोबार को भी मजबूती मिलेगी। जल्द ही देहरादून एयरपोर्ट से देश के नए और बड़े शहरों की उड़ान भरने का इंतजार खत्म होने वाला है!