देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर क्लेमेंट टाउन के थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को राजपुर थाना पुलिस ने दो विदेशी तस्करों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था। ये तस्कर क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में रह रहे थे और उनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी थी, लेकिन उनका सत्यापन नहीं किया गया था।
इसके अलावा, खबरें आ रही हैं कि आईजी राजीव स्वरूप ने आशारोड़ी चेकिंग के दौरान निरीक्षण किया था, जहां थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल तैनात नहीं मिले। उन्हें फोन पर मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह समय पर मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आईजी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
#IGGarhwalsuspension, #ClementTownSHOsuspended, #DutynegligenceUttarakhandPolice, #Foreigndrugtraffickersarrested, #RajeevSwaroopactiononSHO