Breakingnews
उत्तराखंड राजनीति से बड़ी खबर : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम को सौंपा अपना इस्तीफा…
देहरादून – कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते हुए इस बात की घोषणा की।
प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के कारणों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके इस फैसले को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री धामी इस मामले में कोई बयान दे सकते हैं।