Crime

एसओजी और लालकुआं पुलिस का बड़ा ऑपरेशन , पांच नशा तस्कर गिरफ्तार……

Published

on

नैनीताल : होली के रंग में नशा घोलने की तैयारी कर रहे पांच शातिर तस्करों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी युवा और शातिर हैं, जिनमें से चार तस्करों पर पहले से एनडीपीएस और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। इन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने ऑपरेशन में शामिल टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पिछले महीने से बढ़ी थी निगरानी

पिछले महीने एसओजी ने नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी थी। उसी जानकारी के आधार पर एसओजी इस गिरोह की तलाश कर रही थी। सोमवार को, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के साथ लालकुआं पुलिस की टीम ने सुभाष नगर के बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान रोडवेज बस में सवार पांच युवकों से अलग-अलग कंपनी के 170-170 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए।

गिरफ्तार तस्कर और बरामद माल

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मो. शाहबाज (लाइन नंबर 14, कस्बान मस्जिद के सामने बनभूलपुरा), रिजवान अंसारी (लाइन नंबर 17, गफूर हलवाई के पास), मो. साहिल उर्फ जुनैद (गोपाल मंदिर), फैजान मलिक (लाइन नंबर 17, लाल स्कूल के पास) और मो. शमी (इंदिरा नगर, बड़ी मस्जिद बनभूलपुरा) शामिल हैं। इनसे कुल 340 नशे के इंजेक्शनों की बरामदगी हुई है। शाहबाज पर पहले से दो एनडीपीएस और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। रिजवान पर दो, शमी पर तीन एनडीपीएस के मुकदमे पहले से चल रहे हैं, जबकि साहिल के खिलाफ चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। फैजान मलिक पर यह पहला मुकदमा है। इनकी उम्र 20 से 27 साल के बीच है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version