Haridwar

लक्सर ब्लास्ट में बड़ा खुलासा: कबाड़ की आड़ में चल रही थी पटाखा फैक्ट्री…

Published

on

लक्सर (हरिद्वार): हरिद्वार जिले के धनपुरा गांव में सोमवार को हुए ब्लास्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह धमाका पहले थिनर के ड्रम फटने की वजह से बताया जा रहा था, लेकिन अब पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि धमाका अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ था।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि एक कबाड़ी के गोदाम की आड़ में गैरकानूनी रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इसी दौरान गोदाम में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई।

धमाके में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोदाम में रखा सामान जल गया और दीवारें भी टूट गईं।

एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने मौके से बारूद और अन्य खतरनाक पदार्थों के अवशेष बरामद किए हैं। गोदाम का मालिक शौकीन नाम का युवक बताया जा रहा है, जो इस समय फरार है।

पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने पहले भी इस अवैध गतिविधि की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

#IllegalFirecrackerFactory #DhanpuraBlast #HaridwarExplosion #InjuredWorkers #PoliceInvestigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version