Nainital

भीमताल बस हादसे की पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, अब सामने आई सच्चाई !

Published

on

भीमताल/नैनीताल: भीमताल के पास आमडाली में एक रोडवेज बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और परिवहन विभाग ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चालक ने एक कार को बचाने की कोशिश में बस को अनियंत्रित कर दिया, जिससे वह पैरापिट को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।

आरटीओ गुरुदेव सिंह ने बताया कि बस की रफ्तार तेज नहीं थी और चालक नशे में नहीं पाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि चालक की ओर से कोई लापरवाही सामने नहीं आई है और बस के सभी दस्तावेज भी सही पाए गए। परिवहन विभाग ने बस को तकनीकी रूप से फिट पाया है।

हल्द्वानी डिपो की यह बस पिथौरागढ़ से बुधवार सुबह 5 बजे यात्रियों को लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब 1 बजे आमडाली के पास एक मोड़ पर चालक ने कार को बचाने के प्रयास में बस से नियंत्रण खो दिया और वह 150 फीट गहरी खाई में गिर गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इलाज के दौरान गुरुवार को एक छात्रा की भी मौत हो गई। घटना की जांच अभी जारी है।

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

#PoliceInvestigation, #BhimaTalBusAccident, #Revelation, #CauseofAccident, #CrashDetails

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version