Pauri
भाजपा को सतपुली में बड़ा झटका, कांग्रेस ने किया सभी वार्डों पर कब्जा !
कोटद्वार: सतपुली नगर पंचायत के चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। चाकुली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने जीत हासिल की, जबकि सतपुली के सभी वार्डों में भी कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कब्जा किया।
- वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के अमित रावत,
- वार्ड नंबर 2 से चंद्र मोहन,
- वार्ड नंबर 3 से दीपिका और
- वार्ड नंबर 4 से रिंकी रावत ने जीत दर्ज की।
यह परिणाम भाजपा के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि यह क्षेत्र कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का गृह क्षेत्र है। कांग्रेस ने इस चुनाव में पूरी तरह से भाजपा को हराकर सभी चारों वार्डों पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
#BJPSetback, #Sattapuli, #CongressVictory, #WardResults, #SatpalMaharaj