Dehradun

उत्तराखंड पुलिस का बड़ा कदम, मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को साकार करने में जुटी…

Published

on

देहरादून: मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” के संकल्प को साकार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत राज्यभर में नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी दिशा में देहरादून पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही है।

दून पुलिस की कड़ी निगरानी और कार्रवाई
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि दून पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और किसी भी अभियुक्त को नशे के व्यापार में संलिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार तस्करों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिससे मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” को सफल बनाने में मदद मिलेगी।

एसपी प्रमोद कुमार ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त किया जाए और इसके लिए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है ताकि नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाया जा सके।”

नशा मुक्त देवभूमि की दिशा में दृढ़ संकल्प
मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने मिलकर नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा है। दून पुलिस की ओर से यह कार्रवाई एक उदाहरण बनकर उभरी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इसके परिणामस्वरूप राज्य में नशे का कारोबार पूरी तरह से समाप्त हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version