Chamoli

चमोली पुलिस को बड़ी सफलता , 1.5 किलो चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार….

Published

on

चमोली : चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा चलाए जा रहे “Drugs Free Devbhoomi-2025” मिशन के तहत अवैध नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की चपेट से बचाना और अवैध नशे के व्यापार से लड़ना है। इसी कड़ी में चमोली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब 4 दिसंबर 2024 की रात को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस और एसओजी (Special Operations Group) ने मिलकर 1.513 किलोग्राम चरस बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

क्या था पूरा मामला?

सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और रात के समय आवागमन कर रहे हैं। इस पर कोतवाली ज्योतिर्मठ और एसओजी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल (UK07 FC 7588) को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। इन दोनों से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बाद में उनकी मोटरसाइकिल पर रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें 1.513 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्कर:

  1. मनीष सिंह राणा (28 वर्ष), निवासी सलूड, थाना ज्योतिर्मठ
  2. पंकज सिंह कुंवर (26 वर्ष), निवासी सलूड, थाना ज्योतिर्मठ

इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्योतिर्मठ में मुकदमा अपराध संख्या 40/24, धारा 8/20/28/60 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने इस कार्रवाई को लेकर कहा, “हम अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अवैध नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचाना हमारी प्राथमिकता है। चमोली पुलिस इस दिशा में सतर्कता बरत रही है और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी, ताकि समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैल सके।

Advertisement

 

 

 

#DrugsFreeDevbhoomi #ChamoliPolice #NashaMukhtBharat #DrugFreeDevbhoomi2025 #NDPSAct #DrugSeizure #DrugTrafficking #ChamoliUpdate  #DrugsAwareness #ChamoliNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version