देहरादून : हरिद्वार पुलिस ने कप्तान के निर्देशन में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एसटीएफ देहरादून के सहयोग से दो माह पहले रात गश्त के दौरान होम गार्ड पर जानलेवा हमला करने वाले ₹50000 के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना 14/15 अक्टूबर 2024 की रात की है, जब हेड कांस्टेबल कुंदन और होमगार्ड विक्रम अपनी गश्त के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले एक ई-रिक्शा और स्कूटी सवार को पूछताछ के लिए रोक रहे थे। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने मौका पाकर छुपाकर रखी लोहे की रोड से पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी लगातार फरार रहे। बाद में, एसएसपी हरिद्वार ने आरोपी अंशुल पर ₹25000 का ईनाम घोषित किया। कुछ समय बाद, आईजी गढ़वाल ने इस ईनाम की राशि को बढ़ाकर ₹50000 कर दिया था। अंततः पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी का नाम और पता
आरोपी का नाम अंशुल पुत्र खेम सिंह है, जो ग्राम भागुवाला चमडरिया थाना मंडावली बिजनौर का निवासी है। वर्तमान में वह बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर, हरिद्वार में रह रहा था।