Crime
लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता, दो बाइक चोर गिरफ्तार, सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद….
हरिद्वार : हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, बीते 24 जनवरी को खानपुर निवासी अक्षय कुमार ने बाखरपुर निवासी मनोज पुत्र तेलुगू राम पर मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चौकी प्रभारी भिक्कमपुर नरेंद्र सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल सुल्तानपुर के पास अकबरपुर जैतपुर मार्ग पर बने एक खंडहर में छुपाकर रखी गई हैं और चोर इन्हें बेचने की योजना बना रहे हैं।
चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने इस सूचना पर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार के साथ मिलकर अकबरपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। वहां उन्होंने खंडहर के पास एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर बैठा पाया। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया और उसकी पहचान राकेश पुत्र हरिचंद, निवासी मोहल्ला दोड़वसी रोशनाबाद के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान पुलिस को खंडहर में एक अन्य व्यक्ति भी मोटरसाइकिल के साथ बैठा मिला, जिसकी पहचान मनोज पुत्र तेलु राम के रूप में हुई। मनोज के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद हुआ। जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो मनोज ने कबूल किया कि उसने 2 जनवरी को भिक्कमपुर से मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने खंडहर की तलाशी ली, जहां से छह और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुईं।
कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि दोनों आरोपियों, मनोज और राकेश, के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों का चालान कर दिया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए आगे भी इस तरह के अपराधों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने की बात की है।