Dehradun

पंचायत चुनाव का बड़ा अपडेट, आरक्षण की आखिरी सूची जारी

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 12 जिलों में 10,000 से अधिक ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालयों की ओर से यह सूची सार्वजनिक की गई है।

देहरादून जिले की बात करें तो यहां जिला पंचायत के कई वार्डों और प्रमुख पदों पर आरक्षण तय कर दिया गया है।

शेरपुर, कचटा, उदपालटा को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

बायला, मंगरौली को अनुसूचित जनजाति

सुद्धोवाला, केदारावाला, लाखामंडल को अनुसूचित जाति महिला

मोहन और मलेथा को अनुसूचित जाति

खुशहालपुर, माजरी ग्रांट तृतीय, एटनबाग को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

शाहपुर कल्याणपुर व शंकरपुर द्वितीय को अन्य पिछड़ा वर्ग

खदरी खड़कमाफ प्रथम, साहबनगर, हरिपुर कला तृतीय, बड़कोट माफी व भुड्डी द्वितीय को सामान्य महिला

जबकि डाकपत्थर द्वितीय, नवाबगढ़, अस्थल, जस्सो वाला, चंद्रोटी, रायगी, व्यासनहरी, बृनाडबास्तील और आरा को अनारक्षित घोषित किया गया है।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों के लिए:

कालसी को अनुसूचित जनजाति महिला

चकराता को अनुसूचित जाति महिला

सहसपुर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

जबकि रायपुर, डोईवाला और विकासनगर को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और टिहरी जिलों में भी आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।

हरिद्वार जिले में फिलहाल आरक्षण सूची की प्रक्रिया लंबित है, जिसकी घोषणा जल्द की जा सकती है।

प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि आरक्षण सूची का प्रकाशन पंचायत चुनावों की समय-सारिणी को लेकर चल रही तैयारियों का हिस्सा है, और इससे संभावित प्रत्याशियों को भी दिशा मिलेगी कि वे किस वार्ड या पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।

 

#UttarakhandPanchayatElectionReservation2025 #FinalReservationListUttarakhandPanchayats

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version