Dehradun
देहरादून में भाजपा की पर्यवेक्षकों बैठक, प्रत्याशी चयन के लिए अंतिम नामों पर होगी चर्चा…..
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने आगामी चुनावों के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर देहरादून में पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। 24 और 25 दिसंबर को आयोजित इस बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक राज्यभर से आए नामों पर चर्चा करेंगे।
रायशुमारी के दौरान जिन नामों का चुनाव क्षेत्र से चयन हुआ है, उन पर विचार विमर्श के बाद तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। यह पैनल फिर पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय लेगा।
भा.ज.पा. ने राज्यभर में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी है, जो स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेगी। बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता इन नामों पर अंतिम निर्णय लेकर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
#Dehradun #BJP #ElectionPreparation #CandidatesSelection #ParliamentaryBoard #BJPObserverMeeting #BJPDehradun #Elections2024 #PoliticalNews #BJPUpdates