Dehradun
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने कहा – ‘डबल इंजन सरकार बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार’……
देहरादून : उत्तराखंड में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी मुख्यालय में इसे सार्वजनिक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “उत्तरायण हो गया है और शुभ काम शुरू हो चुके हैं।” उन्होंने प्रदेशवासियों से बीजेपी को समर्थन देने की अपील की और विश्वास जताया कि लोग डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर आगे कहा, “हम सबसे पहले उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने जा रहे हैं। इसके अलावा 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे, जो प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा। वहीं, नगर निगम चुनाव 23 जनवरी को होंगे और हम पूरी उम्मीद रखते हैं कि प्रदेश की जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी।”
बीजेपी ने इस संकल्प पत्र को प्रदेश स्तर और 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग जारी किया है, जिसमें स्थानीय मुद्दों और विकास के वादे किए गए हैं। इस संकल्प पत्र में पार्टी ने नगर निगमों के लिए सड़कों, जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।