देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज का दिन देवभूमि उत्तराखंड की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। कहा कि प्रदेश की जनता ने मिथक तोड़ने का काम किया है। कहा कि तीन साल में सीएम धामी ने बड़े कदम उठाएं हैं।
महेंद्र भट्ट ने धामी सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर सफलता गिनाई। कहा कि इन तीन वर्षों में मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री के क्रांतिकारी कदम अन्य राज्यों के लिए मिसाल बने हैं।
जबरन धर्मांतरण पर कड़ा प्रहार किया। कठोर कानून लेकर आए। सीएम धामी ने लैंड जिहाद पर शिकंजा कसा। इसके अलावा दंगा विरोधी का कड़ा कानून लाने का काम हमारी सरकार ने किया भट्ठ ने कहा कि महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया। जी-20 समिट में बड़े स्तर पर एमओयू करार हुए। 71 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग अभी तक हो चुकी है। बताया कि होम स्टे बनाने वालों के लिए स्पेशल छूट सरकार ने दी है