Crime

उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार : रुद्रप्रयाग में आधा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…..

Published

on

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, और इसके प्रमाण हाल ही में पकड़े गए नशा तस्करों से मिल रहे हैं। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है, जहां पुलिस ने एक तस्कर को आधे किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने मंडोला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने खिलाप राम नामक तस्कर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 504 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/20 के तहत मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर तस्कर को पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया।

चरस तस्कर का नाम खिलाप राम है, और वह चमोली जिले के थराली तहसील के रुईसाण चुक डुंगरी का निवासी है। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि यह आरोपी की एनडीपीएस अधिनियम के तहत दूसरी गिरफ्तारी है, इससे पहले भी एक बार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी कोंडे ने कहा कि रुद्रप्रयाग पुलिस ने नशे के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी इस दिशा में कार्यवाही जारी रखी जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए स्कूलों और छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएं। साथ ही, नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर नशे के कारोबार पर नजर रखने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version