Breakingnews

दिल्ली के रोहिणी वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को बम धमकी,प्रशासन ने खाली कराया स्कूल….

Published

on

दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (Venkateshwar Global School) को मेल के जरिए बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल को खाली करवा लिया। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए जांच जारी है। यह घटना ऐसे समय में घटी है जब एक दिन पहले ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार में एक मिठाई की दुकान के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था। इसके अलावा, एक महीने पहले इस ही इलाके में एक स्कूल की दीवार पर ब्लास्ट हुआ था।

दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी की घटनाएं बढ़ी

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिली हो। कुछ महीनों पहले, दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिले थे, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में भारी भय और तनाव पैदा हो गया था। हालांकि, पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सभी घटनाएं ‘हॉक्स कॉल’ यानी अफवाह साबित हुईं थीं।

प्रशांत विहार धमाके की एफआईआर दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रशांत विहार इलाके में हुए विस्फोट को गंभीरता से लिया है। इस धमाके की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (जी), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। स्पेशल सेल, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की टीम घटना स्थल से संबंधित सभी जानकारी जुटा रही है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा नहीं गया है।

 

 

Advertisement

#DelhiNews #VenkateshwarGlobalSchool #BombThreat #DelhiPolice #PrashantVihar #BombBlast #Safety #PublicSafety #SchoolSecurity #DelhiIncident #CCTVFootage #DelhiExplosions #HawkCalls #CrimeInvestigation #ExplosiveMaterial

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version