रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के बाद 172 पोलिंग पार्टियां सकुशल अगस्तमुनी क्रीड़ा मैदान में बनाए गए निर्वाचन कलेक्शन सेंटर में पहुंच गई हैं। इस दौरान ई.वी.एम. (EVM) मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और तीसरी आंख की निगरानी में रखा गया है।
निर्वाचन कलेक्शन सेंटर में मतदान के बाद ई.वी.एम. मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है, जहां इनकी सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चुनाव अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि पूरे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे, जिससे हर किसी को भरोसा हो कि चुनाव परिणाम पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष हैं।
#KedarnathBypolls #EVMSecurity #ElectionTransparency #FairElections #Polls #ElectionProcess #EVMStorage #ElectionSafety #UttarakhandElections #NishpakshVoting #SafePolling #ElectionCollectionCenter