Breakingnews

BREAKING NEWS: चुनाव से पहले उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर तबादले, IAS, PCS और DM की जिम्मेदारी बदली

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गुरुवार देर रात सरकार की ओर से इस संबंध में तबादला आदेश जारी किया गया। नए आदेश के तहत कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है। इनमें रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी और पौड़ी जैसे जिले शामिल हैं।

तबादलों के मुताबिक प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष कुमार को चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तरकाशी में प्रशांत कुमार आर्य को डीएम नियुक्त किया गया है…जबकि स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाया गया है। अब तक पौड़ी के डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे आशीष कुमार को यूकाडा का दायित्व सौंपा गया है।

इस बार के तबादलों में सिर्फ जिलाधिकारी ही नहीं…बल्कि प्रमुख सचिव और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी बदलाव किया गया है। लंबे समय से जलागम विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्य सचिव आनंद वर्धन से यह विभाग हटा लिया गया है। वहीं कई सालों से पर्यटन विभाग देख रहे सचिन कुर्वे को भी इस पद से हटाकर उनकी जगह धीराज सिंह को लाया गया है। धीराज सिंह अब तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे थे।

इसके अलावा पंकज पांडे से श्रम विभाग, दिलीप जावलकर से सहकारिता विभाग और आर. राजेश कुमार से सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वहीं, युगल किशोर पंत को अब सिंचाई जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यूकाडा और निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी देख रहीं सोनिका से भी ये दोनों जिम्मेदारियाँ वापस ले ली गई हैं।

पीसीएस अधिकारियों के स्तर पर भी तबादले किए गए हैं। रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। शिव कुमार बरनवाल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है। रजा अब्बास को नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। फिंचाराम को हरिद्वार का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। प्यारे लाल शाह को कोटद्वार का नगर आयुक्त और देवेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

#UttarakhandIAStransfers #PCSofficetransfers #DistrictMagistratetransfers #AdministrativereshuffleUttarakhand #Preelectionofficertransfers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version